Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

अर्जुन अवार्ड पाने की खुशी से झूम उठा गोल्डन ब्वाय का परिवार, गांव में जश्न का माहौल

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: देश और दुनिया में अपने नाम का डंका बचवा चुके गोल्डन ब्वॉय कलीना के सौरभ चौधरी को अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद बुधवार को उसके घर पर जश्न का माहौल रहा। उसके घर बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। सौरभ चौधरी को अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाने से क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।

निशानेबाजी में अपने नाम का डंका बजाने वाले कलीना के गोल्डन ब्वॉय सौरभ चौधरी ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है। सरकार द्वारा इस गोल्डन ब्वॉय को अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाने पर एक बार फिर खुद को औरों से बेहतर साबित कर दिखाया है।

गोल्डन ब्वॉय के गांव कलीना पहुंचने पर बुधवार को गांव में जश्न का माहौल रहा और दिनभर लोगों का गोल्डन ब्वॉय के घर बधाई देने वालों का हुजूम लगा रहा। लोकदल नेता रणवीर दहिया, राजकुमार सांगवान, राजीव बालियान, राहुल तोमर व सुबोध कुमार के अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी गोल्डन ब्वॉय और तेजतर्रार निशानेबाज अर्जुन अवॉर्डी सौरभ चौधरी को फूलों के गुलदस्ते और फूल मालाओं से लादकर उसका जोरदार स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की।

29

बेटे के लगातार गोल्डन झटकने और अब अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद से पिता जगमोहन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। बेटे के लगातार बढ़ रहे सफलता के कदमों को लेकर परिवार वालों में दिनभर होली और दिवाली का सा माहौल बना रहा।

घर पर सुबह से ही देर शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव के लोगों ने भी मिठाई बांटकर सौरभ चौधरी को अर्जुन अवार्ड घोषित किए जाने पर खुशी जाहिर कर सरकार का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सौरभ चौधरी ने बताया कि वह अपने आपको माता-पिता और परिवार वालों के सहयोग से हर क्षेत्र में बेहतर साबित करना चाहता है।

इसके लिए उसकी मेहनत और लगन में कोई कमी नहीं आएगी और आगे भी वह लगातार इसी तरह का प्रदर्शन करके देश-प्रदेश और गांव का नाम रोशन करता रहेगा।

अर्जुन अवॉर्डी सौरभ चौधरी ने बातचीत में बताया कि उसे यह सब सपने में देखता था लेकिन, अब वह हकीकत करके लोगों को अपना सपना हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित कर रहा है। सौरभ चौधरी ने अपने घर पर बनाई गई शूटिंग रेंज में भी लोगों के सामने निशाना साधकर साबित कर दिखाया कि वही गोल्डन ब्वॉय है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...
spot_imgspot_img