नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा सहायक यानि एसएसए और स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्ती की जा रही है।
दरअसल, ईपीएफओ की 26 अप्रैल को लास्ट आवेदन प्रक्रिया है। इच्छुक उम्मीदवार ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, यह भर्ती अभियान ईपीएफओ में 2859 पदों को भरेगा। चयन पात्रता को पूरा करने, मेरिट सूची में रैंक, मेडिकल फिटनेस, मूल दस्तावेजों के सत्यापन और ईपीएफओ द्वारा निर्धारित ऐसे अन्य मानदंडों के अधीन है।
वैकेंसी डिटेल्स
सामाजिक सुरक्षा सहायक (ग्रुप सी): 2674 पद
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी): 185 पद
पात्रता मापदंड
सामाजिक सुरक्षा सहायक (ग्रुप सी): उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की हो।
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में चरण-1 और चरण-2 परीक्षाएं शामिल हैं। एसएसए के लिए प्रथम चरण की परीक्षा में 600 अंकों के प्रश्न होंगे और समय अवधि दो घंटे 30 मिनट है।
एसएसए के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर डाटा एंट्री टेस्ट है।
स्टेनोग्राफर के लिए प्रथम चरण की परीक्षा में 800 अंकों के प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे 10 मिनट है। दूसरे चरण में स्टेनोग्राफी टेस्ट होता है।