जनवाणी संवाददाता |
कोतवाली देहात: भारतीय किसान यूनियन( भानू )की एक बैठक ब्लॉक प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया किसानों की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन किसानों ने नगीना तहसीलदार हामीद हुसैन को सौंपा।
बृहस्पतिवार को ब्लॉक प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (भानू ) की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नरेश प्रधान तथा संचालन बाबूराम भारती ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नरेश प्रधान ने किसान विरोधी बिल को सरकार द्वारा तुरंत वापस लिए जाने की मांग की।
किसानों के गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किया जाए तथा बकाया गन्ने का भुगतान शीघ्र कराए जाने की मांग की। कोरोना काल में किसानों के बिजली के संपूर्ण बिल माफ किए जाएं। कोरोना काल के समय मे बच्चों की स्कूल की फीस माफ की जाए।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलबीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का शोषण किसी भी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाया गया बिल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ बड़े आंदोलन से भी किसान पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर उमेश पाल, महेंद्र कुमार सैनी, यशपाल सिंह, मान सिंह कश्यप, सुरेंद्र सिंह, मेहराजुद्दीन, राजू, लोकेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, हमीदुल्लाह, उमेश पाल, राजेंद्र सिंह, नसीम अहमद, अमरपाल सिंह आदि किसान मौजूद रहे।