जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: थानाभवन विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक का ग्राम मसावी में साबिर राव, उस्मान मास्टर, लियाकत, अनवर, मुना, हसनैन, नूरा, जानू, पप्पू, मुर्सलीन, इरशाद प्रधान, साबिर प्रधान, यामीन, मंसूर, जुल्फिकार आदि ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
सर्वजन के सम्मान थानाभवन विधानसभा बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक का जलालाबाद की जनता ने बड़े ही उत्साह के साथ जोर शोर से स्वागत किया और जहीर मलिक को आश्वासन दिया कि आने वाली 10 तारीख में ज्यादा से ज्यादा हाथी के सामने वाला बटन दबाकर भाई जहीर मलिक को विधायक बनाने का जलालाबाद की जनता कार्य करेगी।
जलालाबाद की जनता का जहीर मलिक ने शुक्रिया अदा किया कि जलालाबाद की जनता ने इतनी मोहब्बत से नवाजा और जहीर मलिक ने जलालाबाद की जनता से अपील करते हुए कहा अपने क्षेत्र की उन्नति के लिए आने वाली 10 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें मैं आपका सदा आभारी रहूं।