Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

शहर भर में गरीबों के निवाले पर पड़ रहा डाका

  • खाद्यान्न में कटौती करके कर रहे हैं कालाबाजारी
  • विभागीय संरक्षण में बैखौफ है घपलेबाज डीलर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आपूर्ति विभाग की मिलीभगत के चलते राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। शहर के कई राशन डीलर मनमानी करके कार्ड धारकों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ठेके पर दागियों के कब्जे में चल रही राशन की दुकानें पर गरीबों का हक मारा जा रहा है। विभागीय संरक्षण के चलते नियम कायदों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

आपूर्ति विभाग की दरियादिली से घोटाले की आपूर्ति के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। एरिया थर्ड में मैसर्स सुनीता गुप्ता श्याम नगर में स्थित राशन की दुकान के साथ तारापुरी के राशन डीलर मोअज्जम की दुकान को ठेके पर चला रही है। बताया गया है कि दोनों दुकानों को ठेकेदारी पर एरिया सेकेंड के हरी नगर स्थित मकान में चलाई जा रही है। दोनों दुकानों के स्टॉक में तमाम अनियमितताएं कालाबाजारी की कहानी खुद बयान करती है।

यहां चने की कालाबाजारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन अपूर्ति विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीलर पोर्टिलिबिटी सिस्टम से 10 किलो तक राशन कम दे रहे हैं। साथ ही मैसर्स मो गुफरान, नेहा, अमजद, आबिद हुसैन आदि अन्य कई दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं के खाद्यान्न में जमकर कटौती किए जाने की शिकायत आम है।

ठेके पर दागियों द्वारा चलाई जा रही दुकानों से राशन लेने हेतु दउपभोक्ताओं को कई किमी की परिक्रमा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि सारी विसंगतियों से आपूर्ति विभाग वाकिफ है फिर भी अवांछनीय कारणों से विभाग खामोश है। वहीं, इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img