- विवेक कॉलेज का बीएएलएलबी का रिजल्ट रहा शानदार
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: विवेक कॉलेज आफ लॉ बीएएलएलबी का रिजल्ट शानदार रहा। बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर में यशस्वी राठी व माही ने 69़ 8 प्रतिशत, चर्तुथ सेमेस्टर में सलोनी सिंह ने 75़ 2 प्रतिशत, षष्ठम् सेमेस्टर मे इशिता सिंह ने 69़2 प्रतिशत और अष्ठम् सेमेस्टर में चारु ने 71़8 प्रतिशत अंक पाकर अपनी कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रुहमा रहमान ने अन्तिम वर्ष मे 75 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे विश्वविद्यालय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढ़ें