Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

विवि में हुआ रुसी भाषा केंद्र का शुभारंभ

  • रुसी भाषा का ज्ञान अर्जित करने के बाद विवि के छात्र मिनिन विश्वविद्यालय का भी कर सकते हैं रुख

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: छात्र-छात्राओं को रूसी भाषा का ज्ञान देने के लिए शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विवि रूसी भाषा का केंद्र शुरू हो गया। मिनिन विवि रूस की ओर से विवि में यह केंद्र खोला गया है। इस केंद्र पर शिक्षा लेने के बाद विवि के छात्र-छात्राए उच्च शिक्षा के लिए मिनिन विवि का रुख भी कर सकेंगे। क्योंकि अब से दोनों विवि रिसर्च और उच्च शिक्षा में मिलकर काम करेंगे। मिनिन विवि 250 छात्रों को निशुल्क रूसी भाषा और संस्कृति सिखाएगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अप्लाइड साइंस विभाग में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर एवं कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने केंद्र का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि रूस से भारत के घनिष्ठ संबंध हैं। संकट में रूस ने हमेशा भारत का साथ दिया। यह केंद्र ना केवल संस्कृति बल्कि रूस को और बेहतर ढंग से समझने में सहायक होगा।

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि विवि में यह केंद्र वसुधैव कुटुम्बकम की दिशा में हुई सार्थक पहल है। छात्रों के लिए रूस में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि 21वीं सदी में नई तरह की चुनौतियां और अवसर हैं। यह केंद्र नए अवसरों के द्वार खोलने में सहायक होगा। शैक्षिक एवं अनुसंधान के लिए विवि का यह रूसी केंद्र भविष्य में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

20 16

प्रो. आरके सोनी ने कहा कि केंद्र पर प्रत्येक 15 दिन में एक बैच शुरू होगा। शिक्षकों के लिए भी इस केंद्र पर विशेष कोर्स शुरू होंगे। मिनिन विवि के रेक्टर व्लादि मिरोविच स्दविन कोव ने कहा कि भारत में रूस के पांच संस्कृति केंद्र हैं, जिसमें सीसीएसयू भी एक है। दुनियाभर में दो सौ मिलियन लोग रूसी भाषा बोलते हैं जिसमें 145 मिलियन रूसी लोग हैं। यह केंद्र रूसी संस्कृति, भाषा और कला को समझने में सहायक सिद्ध होगा।

उद्घाटन समारोह में पहले बैच में रूसी भाषा सीखने वाले 15 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, प्रो.जयमाला, प्रो. बिंदू शर्मा, डॉ. जमाल अहमद सिद्दकी, प्रवीण पंवार, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में चलेगा केंद्र

विवि में रूसी भाषा एवं संस्कृति अध्ययन केंद्र माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में चलेगा। इस केंद्र पर प्रोजेक्टर सहित सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगे। पूरी तरह से वातानुकूलित इस केंद्र पर अलग-अलग समय पर बैच पढ़ाए जाएंगे। उद्घाटन में रूस से प्रो. लिलिया व्यादि मिरोवना एरूसकिना, प्रो. बोरीसोविच चुपरीकोप, प्रो. कनियाजेवा ओल्गा और प्रो. लियूडमिला सिमोनेन्को मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kalashtami vrat: आज मनाई जाएगी साल की अंतिम कालाष्टमी, यहां जाने समय और पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता | सरधना: आज रविवार को सरधना के रतौली...

Year Ender 2024: साल 2024 में इन फिल्मों का चला बॉक्स ऑफिस पर जादू, तो कुछ रही बुरी तरह फ्लॉप ​

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड के इन सितारो ने कहा दुनिया को अलविदा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img