जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 को लोगों से बेहद प्यार मिल रहा है। वही अक्सर सभी को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के वीकेंड का वार का इंतजार रहता है। जहां एक्टर कंटेंस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में शो का नया प्रोमों सामने आया है।
जिसमें सलमान खान इस हफ्ते घरवालों की फैमिली के साथ भी की मुलाकात करेगे। साथ ही घरवालों के फैमिली मेंबर से खूब सवाल करेंगे।अब आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एक बार फिर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का मुद्दा लाइमलाइट बनने वाला है।
शो के आने वाले एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान विक्की जैन की भाभी से सवाल करेंगे। वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में अदाकारा अंकिता लोखंडे की मां भी साथ रहेंगी। इस दौरान सलमान खान विक्की जैन की भाभी से उनकी सास के मीडिया इंटरव्यू के बारे में बात करेंगे।
जिसमें सलमान खान पूछते हैं- क्या वाकई परिवार उनकी शादी के खिलाफ था।? इस पर अंकिता लोखंडे की मां भी बीच में आकर बोलती हैं कि उन्हें भी नहीं पता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया। ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।