नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस वक्त मुश्किल घड़ी में हैं। दरअसल, लॉरेंस बिश्नाई के गिरोह से जाने से मारने की धमकी मिलने के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, बीते दिन यानि शुक्रवार को मुंबई में भारी सुरक्षा के बीच सलमान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार की शूटिंग की। वहीं, आने वाले एपिसोड के कईं प्रोमों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन प्रोमो में एक्टर यह कहते नजर आ रहे हैं कि, शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आना चाहते थे।
View this post on Instagram
शिल्पा आई हेट टियर्स
प्रोमो में सलमान घर में राशन और खाने के मुद्दे पर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब अभिनेत्री रो पड़ीं, तो सलमान ने कहा, “शिल्पा आई हेट टियर्स।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिग बॉस के घर में अपनी फीलिंग्स के बारे में परेशान नहीं होना चाहिए।
View this post on Instagram
आपका इस घर में होना ही नहीं चाहिए
सलमान ने कहा, “फीलिंग्स से कोई रिश्ता आपका इस घर में होना ही नहीं चाहिए। जैसा कि आज मेरी ये फीलिंग है कि आज मुझे यहां आना ही नहीं था, लेकिन आदमी को जो करना पड़ता है वो करना पड़ता है।” एक और प्रोमो वीडियो में सलमान ने उन बातों के बारे में भी बताया जिनका उन पर आरोप लगाया गया है।
भाईजान का छलका दर्द
घर के अंदर अविनाश मिश्रा के आसपास लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, यह दावा करने के लिए कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा, “घर के सदस्यों का कहना है कि महिलाएं अविनाश के साथ सुरक्षित नहीं हैं। जरा सोचिए कि जब आप उन पर इस तरह के आरोप लगाते हैं तो उनके परिवार को कैसा लगता होगा। मैं यह जानता हूं… मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता किससे गुजरते हैं। मुझ पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं।”