- नानू गंगनहर से सरधना की एंट्री तक राइट साइड को ग्रीन बेल्ट किया घोषित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: महायोजना 2031 के प्लान में सरधना कस्बे को महत्व दिया हैं। नानू गंगनहर से लेकर सरधना कस्बे की एंट्री तक राइट साइड को ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया है तथा लेफ्ट हैंड साइड को औद्योगिक क्षेत्र के उपयोग के लिए रखा गया है। इस तरह से ग्रीन क्षेत्र को भी विशेष तव्वजो दी गई।
जिस स्थान को ग्रीन बेल्ट मानचित्र में दर्शाया गया है, उसका उपयोग किसी भी गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता हैं। साथ ही गंगनहर के दोनों साइडों का प्रयोग भी ग्रीन बेल्ट के रूप में किया गया है। जबकि दौराला रोड को आवासीय उपयोग के लिए रखा गया है। साथ ही ग्रीन बेल्ट भी सड़क के एक तरफ रखी गई है।
तहसील रोड को सामुदायिक केन्द्र के रूप में उपयोग में किया जा सकता हैं। इसके लिए सुरक्षित रखा गया है। थोड़ा हिस्सा आवासीय का भी रखा गया है। थोड़ा हिस्सा व्यावसायिक उपयोग के लिए भी रखा गया हैं। देवी मंदिर से गणेशपुर-ईकड़ी संपर्क मार्ग पर गणेशपुर के सामने का हिस्सा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा गया है, जबकि कुछ हिस्सा आवासीय में रखा गया है।
गणेशपुर गांव की साइड का हिस्सा आवासीय में रखा गया है। रजवाहे के इर्द-गिर्द औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस तरह से सरधना को लेकर मास्टर प्लान 2031 में विशेष महत्व दिया गया हैं। क्योंकि सरधना में प्राधिकरण का किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं था। अब जिस तरह से मास्टर प्लान में प्लानिंग की गई हैं, उसके हिसाब से आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा।
जिन क्षेत्रों को मास्टर प्लान में प्राधिकरण की तरफ से ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया है, उन क्षेत्रों में किसी तरह का निर्माण संभव नहीं हो सकता। चर्च के आसपास व्यावसायिक क्षेत्र घोषित किया गया हैं,जहां पर होटल या फिर अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो सकती हैं। गंगनहर और उसके आसपास में भी ग्रीन बेल्ट घोषित की गई हैं।