जनवाणी संवाददाता |
कैराना: उप जिलाधिकारी ने देर शाम नगर पालिका की ओर से जलाए गए अलाव की व्यवस्था परखी। एसडीएम ने नगर पालिका को टेंडर कराकर और अधिक अलाव जलाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।
कड़ाके की ठंड से लोगों एवं राहगीरों को राहत देने के लिए नगर पालिका की ओर से करीब 10 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। बुधवार की शाम एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने वार्ड नंबर 10 में कांधला बस स्टैंड पर पहुंचकर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था परखी। एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका की ओर से फिलहाल 10 स्थानों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था की गई हैं।
उन्होंने नगरपालिका को जल्द ही टेंडर कराकर और अधिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने के स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1