नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अब नए मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं, अब मुस्तफाबाद सीट से जीते बीजेपी वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था। जहां शाह ने उनकी जीत की बधाई दने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन बातचीत के लिए नहीं बुलाया।
मुझे छठी बार जनता ने विधायक चुना
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट ने छठी बार दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट चुनाव जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि, मुझे छठी बार जनता ने विधायक चुना गया है। इस बार सरकार भी हमारी है तो सड़क से लेकर पानी, बिजली, सभी मामलों में मुस्तफाबाद का विकास करना प्राथमिकता रहेगी।
आयुष्मान योजना भी लागू की जाएगी
मोहन बिष्ट ने आगे कहा कि, अब दिल्ली में मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना भी लागू की जाएगी। इससे प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त इलाज होगा। दिल्ली का चौमुखी विकास करना अब बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है।
इन चीजों पर भी मिलेगी छूट
उन्होंने आगे कहा कि, सरकार बनते ही सबसे पहले सिलेंडर पर 500 रूपए की छूट दी जाएगी। इससे माध्यम वर्ग का कल्याण हो सकेगा।