जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी सीरियल इश्कबाज से सभी के दिलो में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस श्रेनु पारिख अपनी नई जिंदगी में कदम रखने वाली है। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे से शादी करने वाली है। शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी संगीत सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
बता दे श्रेनु पारिख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह संगीत सेरेमनी में खड़ी होकर गाना गाती हुई दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेनु सभी मेहमानों के बीच में खड़ी हैं और उनके सामने उनके होने वाले पति अक्षय म्हात्रे खड़े मुस्कुरा रहे है।