Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurगन्ने की कई बीघा फसल विद्युत लाइन के कारण जलकर हुई राख

गन्ने की कई बीघा फसल विद्युत लाइन के कारण जलकर हुई राख

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

तल्हेडी बुजुर्ग: तल्हेड़ी में गन्ने की कई बीघा फसल विद्युत् लाइन में फाल्ट होने के कारण जलकर राख हो गई और किसानोें में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार तल्हेडी बुजुर्ग निवासी किसान पहल सिंह पुत्र मोहर सिंह के करीब चार बीघा और इसमसिह पुत्र छोटू राम के करीब पांच बीघा गन्ने के खेतों के ऊपर से विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण फसल जलकर राख हो गई।जिसे बुझाने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की लेकिन आग की लपटो में काफी गन्ना किसानों की आंखों के सामने जलकर राख हो गया।

मौके पर मौजूद किसान सोनू, रविंद्र,महकार,बिट्टू, सुनील,विनोद,अतीक,जय सिंह आदि ने बताया की जिस समय गन्ने के खेतों में आग लगी हुई थी उस समय विद्युत लाइन संचालित थी।इसलिए विधुत उपखंड के अधिकारियों को शटडाउन लेने के लिए बार-बार फोन मिलाया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन तक नहीं उठाया ,जिसके कारण कई बीघे गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।मायूस किसानों ने कहा कि एक तरफ बारिश की आपदा से गेहूं और सरसों की फसलें धराशाई हो गई है और दूसरी तरफ विद्युत लाइन के कारण कई बीघा गन्ना जलकर राख हो गया है, मायूस किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments