नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शारदा सिन्हा अपनी मधुर आवाज़ के लिए जानी जाने वाली प्रसिद्ध लोक गायिका थी। 5 नवंबर मंगलवार को निधन हो गया। बता दें कि, शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रही थी। शारदा सिन्हा केवल छठ गीतों तक ही सीमित नहीं थीं, उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
इस गाने से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
शारदा सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ में गाने गाए थे। सिन्हा ने मैंने प्यार किया के गाने ‘कहे तोसे सजना’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
निर्माता सूरज बड़जात्या के साथ किया काम
मैंने प्यार किया के बाद शारदा सिन्हा ने सलमान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में एक बार फिर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के साथ काम किया। इस फिल्म में उन्होंने ‘बाबुल’ को अनीना आवाज दी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और उत्तर भारत में लोक गीतों को गाया। एक बार फिर उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने ‘तार बिजली’ गीत गाया। यह फिल्म भी हिट रही। वहीं, उन्होंने हुमा कुरैशी अभिनीत वेब सीरीज महारानी में ‘निर्मोहिया’ गाना भी गाया।