Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

सर्विंलास टीमों को सक्रिय करें, आक्सीजन की कमी न होने पाए

  • जिलाधिकारी ने शेखुल हिंद मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। इसको प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सर्विलॉन्स टीमों को और अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। कहीं भी आॅक्सीजन की कमी न होने पाए।

अखिलेश सिंह आज यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रूबरू थे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देेश दिए कि ड्रग इंस्पेक्टर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी नकली दवाएं न बिकने पाएं।

उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाइयों का बैकअप की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं की जमाखोरी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में किसी भी दशा में आॅक्सीजन की कमी न होने पाए।

इसके लिए आवश्यक जरूरी कदम अभी से उठाए जाए। उन्होंने आॅक्सीजन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। अखिलेश सिंह ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 वार्ड व अस्पताल पूरी गुणवत्ता एवं क्षमता से कार्य करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड वार्ड व अस्पतालों में चिकित्सकों एवं पैरामेडिक्स की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पैरामेडिक्स कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण कार्य क्रम संचालित कराएं जाए। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, एसपी टैज्फिक प्रेमचन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बीएस सोढी, मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य डॉक्टर डीएस मर्तोलिया, मलेरिया अधिकारी शिवांका गोड तथा वि•ाागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img