जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: अपने घर पर बैठक में सो रहे 65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही गांव में हत्या की खबर से सनसनी फैल गई।
सोमवार सुबह सुनहेटी खड़खड़ी में बैठक में सो रहे किसान महमूद पुत्र पीरू 65 वर्ष का गोली लगा शव मिला, शव के पास से एक खोका भी पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस अभी हत्या का कारण गोली लगना तो नहीं बता रही है। सुबह तड़के किसान महमूद का पुत्र जब बैठक में आया तो पिता को मृत अवस्था में खून से लथपथ देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसओ सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि शव के पास से एक कारतूस खोका बरामद हुआ है, मौत के कारण अभी अज्ञात है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।