Saturday, October 5, 2024
- Advertisement -

शोरूम के नौकर ने करायी थी 3.50 करोड़ की लूट

  • नागल पुलिस ने किया 8 घंटे में खुलासा, वारदात में शामिल पांच गिरफ्तार पूरा माल बरामद
  • एसएसपी ने की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/सहारनपुर: शहर सराफा के ज्वेलरी कारोबारी व मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के पुत्र प्रियांक अग्रवाल का करीब साढेÞ तीन करोड़ की ज्वेलरी व कैश लुटवाने की वारदात में उनके खुद के नौकर शामिल थे। अच्छी बात यह है कि लूट की इस वारदात का नागल पुलिस ने महज आठ घंटे में खुलासा कर दिया। दोनों नौकरों समेत पांच को गिरफ्तार किया है। लूटा गया बताया माल भी बरामद हो गया है। वारदात के खुलासे पर मेरठ के कारोबारियों ने एसएसपी सहारनपुर रोहित सजवाण का आभार व्यक्त किया है।

नागल पुलिस ने घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को लूटी गयी बतायी गयी ज्वेलरी, 50 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक व एक अवैध देशी पिस्टल बरामद किया। एसएसपी सहारनपुर रोहित सजवाण ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। सहारनपुर के पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया पांच जुलाई को प्रियांक अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी हरनामदास रोड सिविल लाइन थाना सिविल लाइन जिला मेरठ ने बताया कि उसकी दुकान पर काम करने वाले सत्यम शर्मा व तरुण सैनी सेल्समैन जो गाड़ी को भी चलाते है।

दोनों गाड़ी से अम्बाला शहर व सहारनपुर व अन्य शहरों मे कहे अनुसार दुकान से ज्वेलरी व ज्वेलरी के सैम्पल लेकर जाते है और दुकानदारों को सप्लाई कर नकदी लेकर आते-जाते है। 1जुलाई को तरुण सैनी व सत्यम शर्मा ज्वेलरी व सैम्पल लेकर अम्बाला सहारनपुर गये थे। चार जुलाई रात्रि में लगभग 11 सत्यम शर्मा ने किसी राहगीर के मोबाइल से फोन करके बताया कि लगभग 8 बजे शाम सहारनपुर से मेरठ के लिये चले थे। नागल से कुछ पहले पहुंचे तो अचानक तीन लड़के आये एव अचानक हमारी गाड़ी के सामने बाइक लगा दी और गाड़ी के शीशे तोड़कर हम दोनों को नीचे उतारकर असलहो के बटो से पीटकर घायल कर दिया।

हम दोनो के हाथ पैर बांधकर सड़क के किनारे डाल दिया और हम दोनो के मोबाइल व 50 हजार रुपये व सैम्पल ज्वेलरी व गोल्ड ज्वेलरी लूट कर ले गये उनके जाने के बाद किसी तरह हाथ पैर खोलकर सड़क किनारे आये है। जिस पर उन्होंने थाना नागल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी। प्रभारी निरीक्षक नांगल ज्ञानेश्वर बौद्ध, निरीक्षक संजीव कुमार यादव मय टीम व प्रभारी सर्विलांस सेल की टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए गबन की घटना में शामिल पांच अभियुक्तगण डम्पी उर्फ हिमांशू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी मोहल्ला बेरीपुरी थाना टीपीनगर जिला मेरठ, प्रिन्स पुत्र करन सिंह निवासी उपरोक्त,

कंवरपाल उर्फ मामा पुत्र गंगादास निवासी सक्कोवाली गली कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, सत्यम शर्मा पुत्र रविदत्त निवासी 1470 भगवती चक्कीवाली गली थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ व तरुण सैनी पुत्र मुकेश सैनी निवासी रिठानी थाना परतापुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से गबन की गयी समस्त ज्वेलरी, 50 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 01 बाइक व 01 अवैध देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा पुुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

50 लाख की चोरी का 1210 रुपये की बरामदगी कर खुलासा

मेरठ: पिछले महीने की सात जून को डिफेंस कालानी ए-ब्लॉक निवासी स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन के यहां करीब 50 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात का गंगानगर पुलिस ने मात्र 1210 रुपये भारतीय करेंसी और 570 रुपये नेपाली करेंसी के बरामद दिखाकर खुलासा कर दिया। चोरी की यह वारदात कई दिन तक मीडिया की सुर्खी बनी रही। शहर को लोगों को खासतौर से स्पोर्ट्स कारोबारियों को भी इसके खुलासे का बेसब्री से इंतजार था,

लेकिन शुक्रवार को महज एक प्रेस नोट जारी कर आरोपी बताए गए घर के नेपाली नौकर सम्राट को गिरफ्तारी दिखाकर चुपचाप खुलासा कर दिया गया। उक्त रकम के अलावा ज्वेलरी के कुछ खाली बॉक्स की भी बरामदगी की जानकारी दी है। वारदात अंजाम देने वाले नौकर सम्राट व उसके साथी की तलाश में मेरठ पुलिस की कई टीमें कई दिन तक नेपाल में डेरा डाले रहीं, लेकिन जब खुलासा हुआ तो चोरी गए करीब 50 लाख कैश की बरामदगी के नाम पर केवल 1210 रुपये की इंडियन व 570 नेपाली रुपये आदि।

प्रेस कांफ्रेंस से काटी कन्नी

छोटी-छोटी घटनाओं के खुलासे पर बड़ी-बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करने की आदि मेरठ पुलिस ने इतनी बड़ी चोरी की घटना के खुलासे की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस से पूरी तरह से परहेज बरता। खुलासे की जानकारी भी पुलिस के मीडिया ग्रुप की मार्फत प्रेस नोट जारी कर दी गयी।

कारोबारी के घर जुटा था नेताओं का मेला

डिफेंस कालोनी में रहने वाले कारोबारी अनिल महाजन के यहां इस बड़ी चोरी के बाद तमाम बडेÞ नेताओं का मेला जुटा था। कई दिन तक नेताओं के आने जाने का सिलसिला लगा रहा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बिल्डर राजीव सिंघल के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा

चोरी करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, साथी की...

एनटीपीसी से अनुबंध कर बंध गया नगर निगम

मानक के अनुसार कूड़ा न देने पर मुआवजा...

संयुक्त व्यापार संघ ने खाद्य सुरक्षा विभाग के डीओ को घेरा

संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में छापे मारने...

जिला अस्पताल और मेडिकल में मरीजों की भरमार

दूषित कुट्टू के आटे के सेवन से हजारों...
spot_imgspot_img