Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। इन दिनों व​ह अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच बीते शनिवार को नई दिल्ली में बेल्जियम के दूतावास में हैदराबाद स्थित कॉउचर ब्रांड ‘मिश्रु’ के लिए रैंप वॉक किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धा के रैंप वॉक के खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आए।अभिनेत्री के लहंगे ने सभी को चौंका दिया। हालांकि, फैंस ने देखा कि वह खूबसूरत तो लग रही हैं लेकिन भारी-भरकम लहंगे की वजह से उन्हें चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

श्रद्धा कपूर ने मोतियों और कढ़ाई वाला लहंगा पहना था

श्रद्धा कपूर ने मोतियों और कढ़ाई वाला क्रीम कलर का लहंगा पहना था। इंस्टाग्राम पर पैपराजी ने वीडियो साझा किया, जिसमें श्रद्धा रैंप पर चलती, मुस्कुराती और अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

यूजर्स ने कहा

अभ्निेत्री की इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने कहा, ‘वह हमेशा की तरह शानदार दिख रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें इस लहंगे में चलने में मुश्किल हो रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा था, ‘उस ड्रेस या शायद उनके जूतों में कुछ अजीब है। उनकी चाल प्रभावशाली नहीं है, हालांकि वह प्यारी लग रही हैं।’

फैंस ने लहंगे को कहा दोषी

वहीं, एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, ‘वह आराम से नहीं चल पा रही थीं, उनके चेहरे का भाव ही सब कुछ बयां कर रहा था।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने रैंप पर कमाल कर दिया, लेकिन समस्या यह है कि लहंगा नीचे से भारी है और उन्होंने इसके लिए अभ्यास नहीं किया था।’ एक और प्रशंसक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनका लहंगा भारी है, इसलिए वह ठीक से चल नहीं पा रही थीं। वैसे भी वह खूबसूरत दिख रही हैं।

वर्क फ्रंट

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ हाल ही में रिलीज हुई। वह इस फिल्म की सफलता का आनंद उठा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ की लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img