नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। श्रद्धा कपूर फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। श्रद्धा कपूर काफी समय से राहुल मोदी को डेट कर रहीं थी। लेकिन अब उन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है। साथ ही यह भी पता चला है कि श्रद्धा की चचेरी बहन जनई भोसले ने भी राहुल को अनफॉलो कर दिया है।
आशा भोसले की पोती हैं जनई
बता दें कि जनई भोसले मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती हैं। जनई के राहुल मोदी को अनफॉलो करने के बाद इनके ब्रेकअप की खबरों ने फिर हवा ले ली है। बीते दिनों श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ-साथ उनकी बहन और उनके प्रोडक्शन हाउस को भी अनफॉलो कर दिया था। जानकारी के अनुसार, दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, श्रद्धा और राहुल दोनों ने ही इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।