नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन बुधवार की शाम को करीना-करिश्मा के चचेरे भाई आदर जैन की शादी की रस्में शुरू हुई। बता दें कि, बीती शाम आदर जैन और अलेखा आडवाणी का महेंदी समारोह था। जिसमें उनके पूरे परिवार का बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। बात करें उनकी बहनों और भाभी की तो उनका लुक काफी कमाल लग रहा था। यहां हम बात कर रहे हैं करीना कपूर के साथ-साथ करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट की जो आदर जैन की मेहंदी में अलग अंदाज में पहुंची। तीनों इतनी खूबसूरत लग रहीं थी, कि हर कोई बस उन्हें देखता रह गया।
करीना कपूर
अपने छोटे भाई आदर जैन की मेहंदी में करीना कपूर काफी ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बेहद ही खूबसूरत सी लॉन्ग कुर्ता स्टाइल ड्रेस पहनी थी। ब्लू रंग के इस ड्रेस पर बेहद ही खूबसूरत और हैवी फ्लोरल वर्क था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। इसे गोटा और सितारों से सजाया गया था, जिसकी वजह से उनकी ड्रेस इंडो वेस्टर्न लुक दे रही थी।
ऐसा था मेकअप
बात करें उनके मेकअप की तो न्यूड आईशैडो के साथ स्मज आईलाइनर और काजल लगाने की वजह से उनका लुक प्यारा लग रहा था। हाईलाइटेड आंखें और न्यूड लिप्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे थे। इस लुक के साथ उन्होंने कानों में हैवी ईयररिंग्स पहने थे।
करिश्मा कपूर
छोटे भाई की मेहंदी की रस्म में करिश्मा का अंदाज देखने के लायक था। चटक गुुलाबी रंग के लहंगे के साथ उन्होंने फुल स्लीव गुलाबी कुर्ती कैरी की थी। मैचिंग का गुलाबी दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। गोल नेकलाइन वाली लहंगे की शॉर्ट कुर्ते जैसी चोली पर सुनहरे धागों से लाइनिंग पैटर्न बना है, जिस वजह से उनका लुक प्यारा दिख रहा था।
ऐसा था मेकअप
एक्ट्रेस ने बालों में चोटी बनाकर परांदा अटैच किया था, जिस वजह से वो एकदम पंजाबी कुड़ी लग रहीं थीं। अपने लहंगा लुक के साथ उन्होंने गले में चोकर, कानों में मैचिंग ईयररिंग्स, हाथों में कंगन, रिंग्स और ब्रेसलेट भी स्टाइल किया। माथे पर बिंदी और हाईलाइटेड आंखें भी देकने में प्यारी लग रहीं थीं।
आलिया भट्ट
अपने देवर की मेहंदी में जब आलिया शरारा सूट पहनकर पहुंचीं, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। उनका ये सूट अनुष्का खन्ना ने डिजाइन किया था। एक्ट्रेस पंजाबी कुड़ी बनकर आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं। उनके शरारा सूट पर खूबसूरत सा मिरर वर्क था।
ऐसा था मेकअप
आलिया ने अपने लुक को हैवी ईयररिंग्स और हाई चोटी से कंप्लीट किया था। इसके साथ-साथ आलिया पूरे लुक में चोटी फ्लॉन्ट करती दिखीं। हमेशा की तरह न्यूड मेकअप में जब उन्होंने पोज दिए तो लोगों की नजरें उनपर से हट नहीं पा रहीं थीं।