नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आमिर खान की हालिया रिलीज़ ‘सितारे ज़मीन पर’ इन दिनों हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, बल्कि फिल्म समीक्षक और फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां भी इसकी जमकर तारीफ कर रही हैं। पहले जावेद अख्तर, फिर रितेश देशमुख और अब महेश बाबू ने फिल्म की भावनात्मक गहराई और सामाजिक संदेश की सराहना की हैं।
महेश बाबू ने ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफ
महेश बाबू ने ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफ करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में महेश बाबू ने आमिर की फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की। महेश बाबू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सितारे जमीन पर’ बहुत चमकीली और शानदार है। यह आपको हंसाएगी, रुलाएगी और तालियां बजवाएगी। आमिर खान की सभी क्लासिक फिल्मों की तरह इस फिल्म से भी आप अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ बाहर निकलेंगे।’
इन सेलेब्स ने की फिल्म की तारीफ
महेश बाबू से पहले भी कई सेलेब्स ने ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफ की है। एक दिन पहले दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने वीकेंड पर फिल्म की बेहतर कमाई पर खुशी जताते हुए आमिर खान को बधाई दी थी। जावेद अख्तर ने फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने पर एक्स पर लिखा था, ‘’सितारे जमीन पर’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड छलांग लगाई है, उसके बारे में जानकर बहुत खुशी हुई। कौन कहता है कि अच्छी फिल्मों को दर्शक पसंद नहीं करते? आमिर खान और उनकी टीम को बधाई।’ इससे पहले जावेद अख्तर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘सितारे जमीन पर’ एक शानदार फिल्म है, उसे देखने के बाद मेरे आंसू नहीं रुके।’ जावेद अख्तर के अलावा रितेश देशमुख, जूही चावला, काजोल और आशुतोष राणा सरीखे कलाकारों ने भी फिल्म की जमकर सराहना की है।
60 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली। शनिवार को 20.2 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ने रविवार को इससे बढ़कर 29.22 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन 60.12 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है।