Friday, August 15, 2025
- Advertisement -

अब्दयालपुर में पेड़ गिरने से बिजली के छह खंबे टूटे, गांव में छाया अंधेरा

जनवाणी संवाददाता |

बड़गांव: क्षेत्र के गांव अब्दयालपुर में अचानक पेड़ टूटकर गिरने से बिजली के छह खंभे टूट जाने के कारण गांव में रखा बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है ग्रामीणों ने विभाग एवं डीएम को पत्र भेजकर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइन ट्रांसफार्मर को ठीक कराते उए गांव में बिजली सप्लाई सुचारू कराए जाने की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव अब्दयालपुर निवासी अमित शर्मा दीपक शर्मा प्रशांत शर्मा लक्ष्मण बालेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने विधुत विभाग व डीएम को पत्र देते हुए बताया कि गांव में बीते शनिवार की शाम एक पेड़ गिरने से बिजली के छह खंबे टूटने के साथ गांव में रखा बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली की लाइन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान व ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कई बार इसकी सूचना विधुत विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसे लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई बिजली लाइन व क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराते हुए गांव में बिजली व्यवस्था सुचारू कराए जाने की मांग की है। मामले में ऊर्जा निगम के एसडीओ बृजपाल सिंह का कहना है कि क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइन को ठीक कराकर हुए जल्द ही गांव में बिजली व्यवस्था सुचारू करा दी जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img