Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Japan Accident: जापान में बर्फबारी ने मचाई तबाही, एक्सप्रेसवे पर 50 से अधिक गाड़ियां आपस में टकराईं, एक महिला की मौत, 26 घायल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जापान से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां साल के अंत की छुट्टियों के दौरान शुक्रवार रात को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बर्फबारी के कारण एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, और 26 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना टोक्यो से लगभग 160 किलोमीटर दूर गुनमा प्रांत के मिनाकामी शहर के पास स्थित कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुई। पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब दो ट्रकों के बीच टक्कर हुई।

इसके बाद, पीछे से आ रही गाड़ियां बर्फ से ढकी सड़क पर ब्रेक नहीं लगा सकीं, और इसके परिणामस्वरूप कई वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। इस हादसे में 50 से अधिक वाहन शामिल थे। टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा पूरी तरह से जाम हो गया।

धीरे-धीरे 12 से ज्यादा गाड़ियों तक फैली आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के आखिरी हिस्से में आग भी लग गई, जो धीरे-धीरे 12 से ज्यादा गाड़ियों तक फैल गई। कुछ गाड़ियां पूरी तरह जल गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग से किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। दमकल विभाग ने करीब सात घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सें बंद

पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला की उम्र 77 साल थी और वह टोक्यो की रहने वाली थीं। जब यह दुर्घटना हुई, उस वक्त इलाके में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। इसी दौरान, जापान में लोग नए साल और साल के अंत की छुट्टियों के लिए यात्रा पर जा रहे थे। फिलहाल, हादसे की जांच, मलबा हटाने और सड़क की सफाई के काम के चलते एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img