ताकि मेरठ से सीधे प्रयाग कुंभ जा सकें श्रद्धालु

  • सांसद ने सर्किट हाउस में तलब किए गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़े तमाम अफसर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनवरी माह में प्रयाग में लगने जा रहे कुंभ मेले में मेरठ से लोग सीधे पहुंच सकें इसके लिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट से जुडेÞ अफसरों को सांसद अरुण गोविल ने सर्किट हाउस में तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कुंभ मेलने से पूर्व ही कार्य निपटाया जाना चाहिए। बैठक में अधिशासी अभियंता पीआईयू मेरठ, गंगा एक्सप्रेसवे, यूपीडा के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी कुंभ के मेले में श्रद्धालुओं को जाने में जल्द से जल्द सुविधा हो। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा करना और इसे तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश देना था।

सांसद अरुण गोविल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया कि आगामी कुंभ मेले, जो प्रयागराज में आयोजित होगा, से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेले तक सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश सरकार की एक अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परियोजना है। यह परियोजना मेरठ के ग्राम बिजौली (एनएच-334) से प्रारंभ होकर प्रयागराज (एनएच-2) तक फैली हुई है

और 12 जिलों को आपस में जोड़ती है। सांसद गोविल ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय समाज के लिए गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, इसलिए इस परियोजना का समय पर पूरा होना बेहद जरूरी है। बैठक के दौरान, सांसद ने अधिकारियों को इस परियोजना को दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के पूरा होने से न केवल मेरठ सीधे प्रयागराज से जुड़ जाएगा,

बल्कि अन्य 11 जिलों के साथ भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा और श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। कुंभ मेला जनवरी में शुरू होने वाला है और इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। सांसद अरुण गोविल ने इस बात पर जोर दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि आस्था के इस महापर्व पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

महानगर में भाजपा के 2.5 लाख सदस्यों का लक्ष्य

मेरठ: सदस्यता अभियान के तहत महानगर में 2.5 लाख तथा जिले मेंं चार लाख को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सर्किट हाउस में भाजपा के सदस्यता अभियान के बारे में प्रभारी मंत्री धर्मपाल ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि इसी 2 और 3 सितम्बर के मध्य भाजपा के 10 लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर दो लाख 62 हजार से ज्यादा बूथ हैं और हर बूथ पर 200 सदस्यता ग्रहण करेंगे।

महानगर संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्यता ग्रहण करेंगे। महानगर का लक्ष्य 2.50 लाख का है और जिले का लक्ष्य 4 लाख को सदस्यता दिलाने का है। सदस्यता अभियान पहले चरण में दो से 25 सितंबर तक होगा और दूसरे चरण में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगा। उन्होंने बताया कि संगठन का सदस्य इसीलिए बनना जरूरी है, क्योंकि ये पार्टी जाति, लूट खसोट की राजनीति नहीं करती बल्कि इस पार्टी में कार्यकर्ता का विकास होता है।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने सबसे पहले डिजिटल सदस्यता अभियान 2014-15, 2017 (विशेष सदस्यता) व 2019 में किया था। 2015 में उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाये गये थे। 2019 में 90 लाख अतिरिक्त लोगों की सदस्यता की गई थी। 2022 विधानसभा चुनावों के दौरा विशेष सदस्यता की गई। जिसमें महिला अनुसूचित और युवा सदस्यता की गई थी और 30 लाख नये सदस्य बनाये गये थे।

इस तरह से 2015 से 2022 तक उत्तर प्रदेश में कुल 3.03 करोड़ लोग भाजपा के सदस्य बने। 1.83 करोड़ सदस्यों को वैरीफिकेशन भी किया गया था। प्रदेश में कुल 1.12 लाख कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बने थे। 2024 भाजपा का संगठन वर्ष है। जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। आॅनलाइन सदस्यता के लिए इस बार सभी को 8800002024 पर मिस्डकॉल देना है। जिसके बाद मैसेज द्वारा आपका सदस्यता कोड मिलेगा। इसके साथ एक लिंक आयेगा। जिस पर जाकर सभी को डिजिटल फार्म भरना होगा।

प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाना है। एक मोबाइल नंबर से एक ही सदस्य बन सकता है। सक्रिय सदस्यता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 100 सदस्य अवश्य बनायेगा। अगर कहीं पर नेटवर्क समस्या है वहां पर आॅफलाइन सदस्य बनाया जा सकेगा, लेकिन सूचीबद्ध करके उनका नाम, मोबाइल नम्बर, भरकर सदस्य बनाया जाएगा। सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 सदस्य बनाना एवं 100 रुपये की धनराशि नमो ऐप के माध्यम से भुगतान करना होगा।

पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, सांसद अरुण गोविल, प्रभारी विजय शिवहरे, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एसएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, सरोजनी अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल, विनीत अग्रवाल, शारदा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पांच राज्यों में लागू होने जा रहा है सेकुलर सिविल कोड, पढ़िए- पूरी साइड स्टोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here