Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

लापरवाही: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही बाजारों में धज्जियां

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक तरफ कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है और दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से बेफिक्र हो गया है।

बाजारों और सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है और हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए जून के महीने में पुलिस ने बिना मास्क पहनकर चलने वालों के खिलाफ जमकर चालान किये गए थे। परन्तु फिर भी बाजारों में खरीदारी करने वालों में अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते हैं।

लिसाड़ीगेट, भूमिया का पुल, तारापुरी, हापुड़ अड्डा, रशीदनगर, श्यामनगर आदि इलाकों में इस कदर भीड़ सड़कों पर रहती है जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा रहता है।

इसी तरह शहर के अन्य इलाकों की स्थिति भी कमोबेश यही है। कालोनियों में ज्यादातर लोग मास्क पहन रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। पार्कों में बैठे लोग न तो दूरियां बना रहे हैं और न ही मास्क लगाने की जरूरत समझ रहे हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि अगर मास्क का प्रयोग नहीं किया तो संक्रमण को रोकना मुश्किल भरा होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.