-
डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी के लिये ट्रस्ट, सोसाइटी के कागजों में हेराफेरी का पिता पर लगाया आरोप
संजय तिवारी |
मोदीनगर: डा केएन मोदी फाउंडेशन की ओर से प्रस्तावित डा केएन मोदी यूनिवर्सिटी को लेकर अब विवाद ओर गहरा गया है। फाउंडेशन के चेयरमैन डा डीके मोदी के खिलाफ स्वयं उनके बेटे कपिल मोदी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रस्तावित यूनिवर्सिटी मामले में ट्रस्ट व सोसाइटी के कागजों में हेराफेरी करने तथा अपराधिक मामलों की संलिप्तता उजागर करते हुये डीएम इंद्रकुमार सिंह से शिकायत की है। डीएम ने प्रकरण की गंभीरता को लेकर एडीएम प्रशासन व एसडीएम से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि फाउंडेशन के चेयरमैन डा डीके मोदी की ओर से अपने पिता स्व केएन मोदी के नाम से यूनिवर्सिटी खोले जाने की कवायद काफी लंबे समय से चल रही है। उनकी इस कवायद को लेकर पूर्व में भी कई विवाद सामने आ चुके हैं। अब उनके बेटे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल मोदी ने ही उन पर यूनिवर्सिटी की मान्यता लेने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इन आरोपों की शिकायत उन्होंने डीएम इंद्र कुमार सिंह से की है।
शिकायत में उन्होंने यूनिवर्सिटी को लेकर ट्रस्ट व सोसाइटी से जुडी जमीनों के कागजातों पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि इन जमीनों का विवाद कोर्ट से लेकर वित्त बोर्डो के अधीन चल रहा है। वर्ष 1989 में मोदी समूह के बटवारे के दौरान उनके पिता व भाई मानव मोदी की ओर से दर्शाई गयी सम्पत्तियों का विवरण गलत ढंग से दिखाया जा रहा है। साथ ही उन्होने अपने दादा स्व. डा के एन मोदी की दादालाई सम्पत्ति पर एक तिहाई हिस्से का हकदार बताया है, जिसका विवाद हाईकोर्ट दिल्ली में विचाराधीन सम्बधिंत दस्तावेज डीएम को सौपे हैं।
उन्होंने कहा कि दादा की सम्पत्ति में हक मिलने पर जिस तरह से उनके दादा केएन मोदी मोदीनगर शहर में धार्मिक कार्यों का आयोजन कराते रहे, उनकी भी मंशा है कि वे भी अपने दादा के कदमों पर चलकर धार्मिक आयोजन करायेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान से जुड़े निर्वतमान प्रबंधक मेघराज शर्मा के फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में जेल जाने के मामले में उनके पिता डा डीके मोदी पर भी अपराधिक मामलों की संलिप्ता उजागर हो चुकी है। जिस पर राज्य सरकार की ओर से मुकदमे पर सुनवाई होनी है। विवादों से घिरे डा डीके मोदी को यूनिवर्सिटी की मान्यता ना दी जाये।
डीएम ने प्रकरण की गंभीरता को लेकर बैठाई जांच
शिकायतकर्ता उद्योगपति डा डीके मोदी के बेटे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल मोदी की ओर से अपने भाई मानव मोदी पर भी गंभीर आरोप जड़े हैं। आरोपों से जुडी इन शिकायतों को डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने गंभीरता से लिया है। एडीएम प्रशासन एवं एसडीएम डा पूजा गुप्ता के नेतृत्व में कमेटी गठित कर 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की है। डीएम की इस कार्यवाही के बाद से डा डीके मोदी समूह के बीच खलबली मच गयी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1