जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मुरादाबाद के मैनाठेर थानाक्षेत्र के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में मतदान करने के बाद सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार लोगों दौड़ा लिया। पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में समाजवादी पार्टी का एक समर्थक वोट डालकर जा रहा था, तभी बसपा से जुड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी कर दी। इसी बात को लेकर पहले मारपीट हुई और उसके बाद पथराव हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
तखतपुर अल्ला में चली बेल्टें
मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गई है। उधर, तखतपुर अल्ला उर्फ नानकार गांव में भी सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थकों में छींटाकशी हो गई। मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर दोनों पक्ष के युवकों में बेल्टें चल गईं। विवाद के दौरान पथराव भी हुआ। उसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने गांव में पैदल मार्च कर स्थिति को नियंत्रण में किया है। एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि कुछ विवाद की सूचना आई थी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।