जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव भाभरी में 30 दिसंबर को सुभाष यादव पुत्र भूरा की हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। चेक देहात विधायक आशु मलिक द्वारा पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिलाया कि पार्टी आगे भी परिवार की हर संभव मदद करेगी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, अब्दुल गफूर, सुदेश गुर्जर, फैसल सलमानी, हज्जी नवाब अंसारी, राजेंद्र यादव, हुकुम सिंह, सूरजपाल फौजी, तेज सिंह यादव, अशोक यादव, राम सिंह यादव, जनार्धन, अरविन्द यादव, मांगेराम चौधरी, मुस्तकीम राणा, सलीम कोलकी, कासिफ अली, शाहिद मंसूरी, कामिल ठेकेदार, इमरान मलिक, हैदर मुखिया, परवेज और शोयब सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

