जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विवेक कॉलेज के विज्ञान विभाग में बीएससी तृतीय वर्ष का विदाई समारोह फिर मिलेंगे का आयोजन किया गया।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
कार्यक्रम का शुभारभं संस्थान के अध्यक्ष अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धमेन्द्र अग्रवाल, विभाग प्रभारी डा. संजय कुमार त्यागी, डा. सौरभ शर्मा, डा. राजीव कुमार चौधरी एवं डा़ हितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गणेश वन्दना, समूह गीत, नृत्य-नाटिका और ग्रुप डांस आदि रखे गये।
कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रखे गये मनोरंजन खेल रहे। इस विदाई समारोह में मिस फेयर वैल सृष्टि अहलाबत, मिस्टर फेयरवैुल यावर जैदी को घोषित किया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे