Tuesday, December 31, 2024
- Advertisement -

सरधना में श्रद्धालुओं की बस पर पथराव, भगदड़

  • सरधना में बाइक सवार युवकों ने किया पथराव, चालक थाने लेकर पहुंचा बस

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: गुरुवार देर शाम सरधना में बाइक सवार दो युवकों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर पथराव कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। चालक किसी तरह बस को थाने लेकर पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

कोतवाली क्षेत्र के बापरसी गांव निवासी दर्जनों लोग गुरुवार को बस में सवार होकर राजस्थान धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान वह जैसे ही सरधना बिनोली रोड पर द्रोण स्कूल के निकट पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बस को रोक लिया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवकों ने गली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। चालक तेज गति से बस को लेकर आगे बढ़ा दो युवकों ने पीछा करके नगर में देवी मंदिर चौराहे पर बस को फिर से रोक लिया। आरोपी ने बस पर पथराव कर दिया।

जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हमले में कई लोग चोटिल हो गए। चालक किसी तरह बस को थाने लेकर पहुंचा। श्रद्धालुओं ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं कुछ देर बाद युवक पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भी बस में सवार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। समाचार लिखे जाने तक मामले में दोनों ही पक्षों ने तहरीर नहीं दी थी। एसएसआई कविश मालिक कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों से मारपीट के विरोध पर धमकी

मेरठ: रेलवे रोड के खलील वाली गली में दबंगों ने बच्चों से मारपीट का विरोध करने पर एक परिवार का जीना मुहाल कर दिया है। बकायदा उनके आने-जाने के रास्ते पर रोक लगा दी है। शहर के रेलवे रोड निवासी शानू ने अपने परिवार के साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से मिलकर बताया कि उसके भाई के बच्चों से मोहल्ले के युवकों ने मारपीट और बदतमीजी कर दी थी। इस मामले में थाने में इनके खिलाफ तहरीर दी गई।

पुलिस ने तो कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन दबंगों ने उनके आने जाने का रास्ता बंद कर दिया। 30 अगस्त को वह बच्चों को दवा दिलवाकर वापस आ रहा था, तो दबंगों ने तहरीर वापस लेने के लिए दबाव बनाया। लगातार मिल रही धमकियों के कारण पूरा परिवार दहशत में हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ कैंट को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img