जनवाणी संवाददाता |
मीरापुर: कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क निवासी दो पक्षो में मामूली कहासुनी के बाद जमकर पथराव हो गया तथा दोनो पक्षो में चार राउण्ड फायरिंग हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर दोनो पक्ष भाग निकले।
पुलिस ने दोनो पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में लेकर देर रात आठ लोगो के विरूद्ध एनसीआर दर्ज कर ली है तथा तीन लोगों को शांतिभंग करने के अरोप में चालान कर दिया है। संघर्ष के बाद कस्बे में दहशत का माहौल बना है तथा शांति व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस लगातार गस्त कर रही है।
कस्बे मौहल्ला मुश्तर्क निवासी आराफात खान व कुरैशी समुदाय के शेरखान में पुरानी बात को लेकर शनिवार को कहासुनी के बाद गाली गलौच हो गयी थी। जिसका फैसला मौके पर मौजूद लोगों ने करा दिया था। इसके बाद रूपयों के लेनदेन को लेकर शिबली कुरैशी व अलताफ खान में कहासुनी हो गयी।
जिसकी सूचना दोनों पक्ष के परिजनों को मिली तो दोनों पक्ष से लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गये और जमकर पथराव हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों ओर से तीन युवको को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में शेरखान, शाहनजर, शिबली, इमरान, नौशाद, आराफात, अलताफ, अदनान व महताब के विरूद्ध शनिवार की रात में एनसीआर दर्ज कर ली।
इसके बाद कस्बे के गणमान्य लोग दोनो पक्षो में फैसला कराने का प्रयास करने लगे। परन्तु रविवार को लगभग 11 बजे दिन में दोनो पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गये और जमकर पथराव हुआ इस दौरान कुछ खुराफाती लोगो ने माहौल बिगाडने का प्रयास करते हुए चार राउण्ड फायरिंग की जिस कारण लोगो में भगदड मच गयी।
सूचना पाकर एसएसआई जितेन्द्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्हे देखकर माहोल बिगाड रहे युवक फरार हो गये। जितेन्द्र शर्मा ने पुलिस टीम के साथ आसपास के घरो में दबिश देकर माहोल बिगाड रहे लोगो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया परन्तु कोई हाथ नही लग सका।
पुलिस ने दोनो पक्षो से आठ लोगो के विरूद्ध एनसीआर दर्ज करते हुए आराफात पुत्र नफीस तथा शेरखान व शाहनजर पुत्रगण इसलाम का शांति भग करने के आरोप में चालान कर दिया।
फायरिंग व पथराव के कारण मौहल्ला मुश्तर्क में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस दोनो पक्ष से माहोल बिगाडने का प्रयास कर रहे लोगो की तलाश में दबिश दे रही है तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस लगातार गस्त कर रही है।