- मीट की दुकानों पर लटके ताले, होटल भी ठप
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: रविवार को इंस्पेक्टर ने मीट व्यापारियों के साथ कोतवाली में मीटिंग की। जिसमें इंस्पेक्टर ने दो टूक कहा कि किसी भी सूरत में अवैध पशु कटान नहीं करने दिया जाएगा। यदि किसी ने चोरी छुपे कटान करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर ने मीट विक्रेताओं को मेरठ फैक्ट्री से मांस लाकर बेचने की सलाह दी। मेरठ से सरधना मांस लाते समय उनके साथ किसी प्रकार की घटना होने के सवाल पर इंस्पेक्टर कोई जवाब नहीं दे सके। फिलहाल सभी मीट की दुकानों पर ताले लटक गए हैं। इसके अलावा मांसाहारी होटल भी ठप हो गए हैं। जिससे सैंकड़ों परिवारों के सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ा हो गया है।
मीटिंग में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि सरधना क्षेत्र में अवैध रूप से पशु कटान नहीं होने दिया जाएगा। जानकारी में आया है कि कई लोग गौकशी भी करते हैं। जिससे माहौल खराब होने का खतरा रहता है। मीट की दुकानें भी मानक के अनुसार ही संचालित करें। विक्रेता मेरठ फैक्ट्री से मांस लाकर नियमानुसार बेचने का काम करें। यदि किसी ने अवैध रूप से पशु कटान करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शादी समारोह के नाम पर भी कोई अवैध पशु कटान करने की कोशिश न करे। जिस पर मीट विक्रेताओं ने कहा कि मेरठ से सरधना मांस लाने में खतरा रहता है। कई बार विभिन्न संगठन के लोग गौमांस का आरोप लगाकर मारपीट करते हैं। ऐस में यदि किसी मीट विक्रेता के साथ कोई घटन होती है
तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इंस्पेक्टर ने कहा कि तत्काल उन्हें सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मीट की दुकानों पर ताले लटक गए हैं। वहीं मांसाहारी होटल भी ठप हो गए हैं। जिसके चलते सैंकड़ों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
शादी समारोह के लिए पशु कटान पुलिस ने हिरासत में लिया इमाम
पशु कटान रोकने के नाम पर सरधना पुलिस का लोगों पर कहर बरपा रहा है। हालत यह है कि शादी समारोह में किए जा रहे पशु कटान पर भी पुलिस चाबुक चला रही है। शनिवार की रात आजादनगर मोहल्ले में शादी के लिए किए गए पशु कटान के आरोप में पुलिस ने जमकर कहर बरपाया।
कई मकानों में ताबड़तोड़ दबिश देकर मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों को आतंकियों की तरह भरकर ले गई। इतना ही नहीं समारोह के लिए तैयार किया गया मांस नष्ट कर दिया। इमाम को पकड़ने की सूचना का ऐलान हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने देर रात की चारों ओ चेतावनी देकर चलता कर दिया।
दरअसल आजादनगर मोहल्ला निवासी मेहंदी हसन की बहन की रविवार को शादी होनी थी। शनिवार क रात मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था करने को पशु कटान किया गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस ने किसी की सुने बिना ही कई मकानों में ताबड़तोड़ दबिश दी। अपराधियों जैसा बरताव करते हुए मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों को गाड़ी में डालकर थाने ले गई।
इमाम को ले जाने की सूचना का बस्ती में ऐलान हो गया। रात में ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने रात में ही चारों लोगों को चेतावनी देते हुए चलता कर दिया। इस संबंध में चार लोगों को पूछताछ के लिए लेकर आए थे। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। किसी भी रूप में अवैध कटान नहीं होने दिया जाएगा। फिर चाहे शादी समारोह के लिए ही क्यों न कटान किया जा रहा हो।