Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में दोपहर 12:17 बजे भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए।

दोपहर 12:17 बजे (IST) अफ़गानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। वहीं, श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “…मैंने भूकंप महसूस किया। मैं दफ़्तर में था, तभी मेरी कुर्सी हिली…”

दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

बता दें, भूकंप के केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था। लेकिन इसके झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR तक महसूस किया गया। इस भूकंप में अभी तक किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जिस जगह भूकंप का केंद्र था वह इलाका भूकंप के लिए सेंसेटिव जोन में गिना जाता है। इस क्षेत्र में भूकंप आना सामान्य है।थानेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img