जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: स्कॉलर होम इंटरनेशनल स्कूल लक्सर की छात्र परिषद में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। नगर पालिका लक्सर के अध्यक्ष अमरीश कुमार गर्ग ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है तथा प्राचीन काल से लोकतंत्र भारत की रग रग में बसा है।
छोटी यूनिट से लेकर बड़े संसद के चुनाव तक भारतीय लोकतंत्र बहुत मजबूती के साथ खड़ा है , उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर कि छोटे-छोटे बच्चों को छात्र परिषद में वोट के जरिए पदाधिकारियों चुनने का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की।
विद्यालय के हेड बॉय पद पर अहमजीत ,हेड गर्ल के पद पर हर्षिता सैनी, तथा हाउस कैप्टन में गंगा हाउस -की कप्तान सारिका,वाइस कैप्टन शौर्य यमुना हाउस – का कैप्टन कृष्णा धीमान ,वॉइस कैप्टन अनस। अलकनंदा हाउस -कि कप्तान श्रेया धीमान वाइस कैप्टन तनीषा कौशिक , भागीरथी हाउस -में कैप्टन वर्णित एवं वाइस कैप्टन वर्णिका निर्वाचित हुए थे।
समझ में हाउस के कैप्टन को मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज प्रदान किए गए एवं बैज से अलंकृत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख देवांश एवं सहायक प्रमुख प्रांजल अनुशासन प्रमुख हर्षित सैनी एवं सहायक अभिजीत और अंशिका निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की प्रबंधक सुषमा सैनी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका काव्या तथा विद्यालय के शिक्षक अजय बी बिष्ट, गगन, निशु, अंकुश ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।