जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बैलेस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का ओडिशा तट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। उड़ान परीक्षण के दौरान यह मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी। वहीें, मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी।
डीआरडीओ ने अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण की जानकारी ट्वीट पर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का पहला प्री इंडक्शन नाइट लॉन्च सात जून को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक किया गया।
'Agni Prime' ballistic missile successfully flight-tested by DRDO off Odisha coast
Read @ANI Story | https://t.co/q1F93H8dD6#AgniPrime #ballisticmissile #DRDO #Odisha pic.twitter.com/19GycThyuG
— ANI Digital (@ani_digital) June 8, 2023