नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अनुपमा शो टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है और इसके कलाकारो को भी लोग काफी पसंद करते है। ऐसे ही एक अनुपमा में ‘वनराज’ की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे भी है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने अपने पंजाबी सिनेमा से टीवी और ओटीटी को लेकर बात की है।
सुधांशु ने कहा
भारती सिंह के पॉडकास्ट में सुधांशु ने कहा कि जिस समय हमने काम शुरू किया, उससे आज वक्त बहुत बदल गया है। सुधांशु ने कहा, इतना काम करने के बाद भी ऐसा लगता है अब दोबारा शुरुआत करनी पड़ेगी। सुधांशु का मानना है कि वे ‘जोकर’ के किरदार को बहुत अच्छे से निभा सकते हैं।
सुधांशु ने ओटीटी को लेकर कहा
सुधांशु ने ओटीटी को लेकर कहा जो काम हो रहा है, उसका नेचर बहुत बदल गया है। सुधांशु ने कहा कि जैसा कि इन दिनों ओटीटी ग्रो कर रहा है मैं इन चार सालों में ओटीटी पर बहुत अच्छा कर चुका होता। उन्होंने कहा कि वे प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं।ण्
सुधांशु ने अनुपमा के लिए कही ऐसी बात
सुधांशु ने कहा कि वे वनराज के लिए बहुत सोचते थे। उन्होंने कहा कि इस शो के लिए उन्हें बहुत सोचना पड़ता था। इस पर सुधांशु ने कहा वे कई बार भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कंधों में बहुत दर्द होता था, इससे उन्हें दवाइयों का सहारा लेना पड़ा था। सुधांशु ने कहा कि वे ग्लिसरीन लेकर नहीं रोए।
ओटीटी पर इन सीरीज में नजर आ चुके हैं सुधांशु
सुधांशु ने ओटीटी पर लारा दत्ता के साथ काम किया है। सीरीज का नाम था हंड्रेड। इसके अलावा वे कसौटी जिंदगी की में भी काम कर चुके हैं। ‘द ट्रैटर्स’ में सुधांशु ने काम किया है।