- पूर्व नगर पंचायत चैयरमेन राजबाला राठी का बेटा है सुनील राठी
- मकान, एक फॉर्च्यूनर कार, कस्बे के अंदर व बाहर तीन मकान
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: वेस्ट यूपी के कुख्यात और मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या करने वाले सुनील राठी पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनील राठी के टीकरी कस्बे में स्थित तीन आवास, एक गाड़ी को सीज करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी। भारी पुलिस बल को लेकर पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
डीएम शुकंतला गौतम के निर्देश पर रविवार को टीकरी कस्बे में कुख्यात सुनील राठी की अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जनपद के छ्ह थानों के बड़ी संख्या में पुलिसबल व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी पत्नी स्व. नरेश राठी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा, वीरेंद्र व विक्रम पुत्रगण पुत्रगण पलेट सिंह, सुनील राठी के चाचा पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गयी है।
उन पर हरिद्वार, दिल्ली, मेरठ व बागपत के दोघट थानों में हत्या, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी समेत अन्य मामले दर्ज है। इन तीनों पर न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने अवैध सम्पत्ति रखने की कारवाई की। इन अवैध सम्पत्ति की कुल कीमत 1.25 करोड़ के लगभग आंकी गयी है। इनमें मकान व एक फॉर्च्यूनर कार शामिल है। कार सुनील राठी की पत्नी दीपाली के नाम है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदूगी में इस अवैध सम्पत्ति को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।