जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार से यूपी के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे एक बार फिर से शुरू हो गया है। एएसआई की टीम ने परिसर सुबह सात बजे से सर्वे का काम शुरू कर दिया है।
एएसआई की टीम ने बिना मशीनों के प्रयोग से ही पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले की पुलिस फोर्स के साथ परिसर के पास तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर से पहले ही मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।
ASI begins survey of Gyanvapi mosque complex amid tight security
Read @ANI Story | https://t.co/RKQbFuvSaq#ASI #Survey #Gyanvapi pic.twitter.com/2wh9vkb0Ym
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2023