जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई की टीम 8वें दिन जांच के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है।
इस मामले में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच कर रहा है। साथ ही इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी केस दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को रिया के भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई थी। इस बीच फरेंंसिक टीम सुबूत इकट्ठे करके इनकी जांच के लिए दिल्ली लौट गई है।
मुंबई में है नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम
सुशांत की ऑटोप्सी में कई गड़बड़ियां नजर आई थीं। इस पर सीबीआई ने एम्स की मदद भी मांगी थी। फरेंसिक टीम सबूत इकट्ठे करके उनकी जांच के लिए दिल्ली वापस लौट गई है। रिया चक्रवर्ती के कुछ ड्रग चैट्स सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो भी ऐक्शन में आ चुका है। शुक्रवार को जांच टीम मुंबई पहुंच चुकी है। जल्द ही रिया का ब्लड सैंपल लिया जा सकता है। एनसीबी ने रिया के अलावा उनके भाई शौविक और उनके दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने बयान दिया था, ‘रिया ने अपनी लाइफ में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है। वह किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।’
रिया ने लगाई सुरक्षा देने की गुहार
रिया चक्रवर्ती ने कल अपनी बिल्डिंग का वीडियो पोस्ट करके सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मुंबई पुलिस की सुरक्षा के बीच रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। रिया ने अपनी बिल्डिंग के गार्ड का वीडियो भी पोस्ट किया था। गार्ड का आरोप था कि मीडिया उनके साथ भी मारपीट कर रही है। रिया ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
ईडी ने रिया के फोन का डेटा किया क्लोन
प्रवर्तन निदेशालय इस केस में PMLA के सेक्शन 66 के तहत जांच कर रहा है। ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन को क्लोन कर लिए हैं। इनके डेटा से पता चला है कि रिया सुशांत के पैसों का इस्तेमाल कर रही थीं।
सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई जांच का आज आठवां दिन है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं गुरुवार को मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सभी आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी। इसी बीच शुक्रवार को अभिनेत्री से सीबीआई डीआरडीओ गेस्ट हाउस में काफी देर से पूछताछ की। उनके साथ उनके भाई शोविक भी मौजूद रहे। इसके अलावा अभिनेता के रिश्तेदार का कहना है कि एजेंसियां जल्द जांच पूरी करके चक्रवर्ती को गिरफ्तार करें। वहीं एनसीबी ने भी इस मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है।
Mumbai: CBI team and Siddharth Pithani (Sushant Singh Rajput's friend), arrive at DRDO guest house in Mumbai. pic.twitter.com/PHtLmAgX7W
— ANI (@ANI) August 28, 2020
सिद्धार्थ पिठानी को लेकर डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में सीबीआई की टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को लेकर डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची।
सीबीआई की एक और टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की एक और टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई है।
#SushantSinghRajputDeathCase: Another team of Central Bureau of Investigation (CBI) arrives at the DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. https://t.co/5owjtE7byY pic.twitter.com/kGYRM8gbyI
— ANI (@ANI) August 28, 2020
#SushantSinghRajputDeathCase: Central Bureau of Investigation (CBI) team arrives at the DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. pic.twitter.com/K4fOlT8oYo
— ANI (@ANI) August 28, 2020
सांताक्रूज में डीआरडीओ के गेस्ट पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की टीम सांताक्रूज में डीआरडीओ के गेस्ट पहुंची।
गौरव आर्या के होटल पर ईडी का नोटिस चस्पा
सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गौरव आर्य के गोवा के अंजुना स्थित होटल में नोटिस चिपका दिया है। ईडी ने उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
#SushantSinghRajputDeathCase: Enforcement Directorate (ED) puts a notice at Gaurav Arya's hotel, The Tamarind in Anjuna, Goa, asking him to appear before the agency before August 31. pic.twitter.com/A4CvTGTfOC
— ANI (@ANI) August 28, 2020
एनसीबी से शुरू की जांच
एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत मामले में शुरुआती जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमें जांच करने का समय दें। एनसीबी सुशांत मामले में ड्रग्स के एंगल से जांच कर रही है। एनसीबी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है।
रामदास अठावले ने सुशांत के पिता और बहन से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की।
Union Minister Ramdas Athawale meets actor #SushantSinghRajput's father KK Singh and his sister Rani Singh in Faridabad. pic.twitter.com/JsWASzWe90
— ANI (@ANI) August 28, 2020
यह आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है: रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी छवि बनाई थी। ऐसा कोई अभिनेता एकदम आत्महत्या कर सकता है ऐसा नहीं है, मुझे लगता है कि सुशांत भविष्य में बड़ा कलाकार होने वाला था। इसलिए हमें शक है कि आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है और इसी दिशा में सीबीआई को जांच करनी चाहिए।’
मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी छवि बनाई थी। ऐसा कोई अभिनेता एकदम आत्महत्या कर सकता है ऐसा नहीं है, मुझे लगता है कि सुशांत भविष्य में बड़ा कलाकार होने वाला था। इसलिए हमें शक है कि आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है और इसी दिशा में CBI को जांच करनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/0wwf5JGs4l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच से बच नहीं सकतीं रिया: नीरज सिंह
भाजपा विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा, ‘ हम लोग लगातार कह रहे हैं कि वो (रिया चक्रवर्ती) विषकन्या है और उसने सुशांत को डंसने का काम किया है और डंस कर वो टीवी पर मुस्कुरा कर प्रसन्नता दिखा रही है। रिया सीबीआई, ईडी और एनसीबी द्वारा की जा रही जांच से बच नहीं सकती हैं। हम चाहते हैं कि एजेंसियां जल्द जांच पूरी करें और उसे गिरफ्तार करें।’
Rhea Chakraborty cannot escape the investigation being done by CBI, ED and NCB. We want the agencies to complete the probe soon and arrest her: Niraj Kumar Singh Babloo, BJP MLA & a relative of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/WVrlLeWC22
— ANI (@ANI) August 28, 2020
रिया से पूछताछ जारी, भाई भी मौजूद
डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हो रही है। रिया के साथ-साथ 14 जून के मुख्य गवाहों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। इनमें सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज, केशव, दीपेश मौजूद हैं।
भाई शोविक के साथ डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया
रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक के साथ पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। माना जा रहा है कि उनसे लंबे समय तक पूछताछ हो सकती है।
Mumbai: #RheaChakraborty arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating #SushantSinghRajputDeathCase, is staying pic.twitter.com/yioaQdWj5b
— ANI (@ANI) August 28, 2020
सिद्धार्थ और रिया से आमने-सामने पूछताछ संभव
रिया से पहले सिद्धार्थ पिठानी शुक्रवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि रिया और सिद्धार्थ से आमने-सामने पूछताछ हो सकती है।
Mumbai: Siddharth Pithani (Sushant Singh Rajput's friend) arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating the actor's death case, is staying pic.twitter.com/F8nGyZgu7N
— ANI (@ANI) August 28, 2020
रिया के वकील बोले- मुफ्त में नहीं दे रहा अपनी सेवाएं
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा, ‘अपने साक्षात्कार में रिया ने जो कहा वह केवल इतना है कि मैंने उनके मामले में कोई बिल नहीं दिया और जो लोग कह रहे हैं कि मैंने उनसे इस मामले को लेकर संपर्क किया और मुफ्त में अपनी सेवाएं देने की पेशकश की, यह सही नहीं है। फीस मेरे और मेरे मुवक्किल के बीच का मामला है।’
What Rhea said in her interview was only that I didn't raise bills in her case and whatever people are saying that I approached her for this case and offered my services for free is not true. Fees is a matter between me and my client: Satish Maneshinde, #RheaChakraborty's lawyer
— ANI (@ANI) August 28, 2020
गेस्ट हाउस पहुंचे सैमुअल मिरांडा
रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं, जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ठहरी हुई है।
Maharashtra: Rhea Chakraborty's associate Samuel Miranda arrives at the DRDO guest house in Mumbai where the Central Bureau of Investigation team investigating #SushantSinghRajput's death case is staying. pic.twitter.com/7MybPPwPIu
— ANI (@ANI) August 28, 2020