Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

नौचंदी में लगने लगे उम्मीदों के झूले

  • मेला नौचंदी का परंपरागत तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से बीती सात अप्रैल को उद्घाटन किया जा चुका

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी मेला कब लगेगा, इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस बीच मेले की उम्मीद को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में झूलों को लगाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। मेला नौचंदी का परंपरागत तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से बीती सात अप्रैल को उद्घाटन किया जा चुका है। परंपरा यह है कि इसका उद्घाटन होली के बाद आने वाले दूसरे रविवार को किया जाता है। हालांकि विधिवत रूप से मेला शुरू कब होगा, यह हर साल एक यक्ष प्रश्न ही रहता है। दो साल पहले मेला नौचंदी को राजकीय मेले में शामिल किया जा चुका है।

05 11

जिसके बाद से मेले के आयोजन में जिला प्रशासन का दायित्व काफी बढ़ गया है। हालांकि मेले के आयोजन का दायित्व एक साल नगर निगम और एक साल जिला पंचायत को मिलता रहा है। यह क्रम राजकीय मेले का दर्जा मिलने के बाद भी नौचंदी मेले के आयोजन को लेकर चल रहा है। इस वर्ष मेले का आयोजन जिला पंचायत के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है। मेले का मई के शुरू में ही आयोजित कराने का प्रयास करते हुए प्रशासन के स्तर से कई बार यह प्रयास किया गया कि आचार संहित लगी होने के कारण चुनाव आयोग से अनुमति ली जा सके। लेकिन इसमें अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

अब जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने मन बना लिया है कि नई लोकसभा के गठन के साथ ही जून के पहले सप्ताह में मेला शुरू करा दिया जाए। मेले को लेकर पहले एक राय यह बनी कि बुलंदशहर नुमाइश के बाद लगाया जाए। लेकिन बुलंदशहर नुमाइश भी जून के पहले सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है। ऐसे में दोनों मेलों का आयोजन एक साथ ही होने की संभावना ज्यादा बन रही है। दूसरी ओर नौचंदी मैदान स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में झूलों को लगाने का काम इन दिनों तेजी के साथ किया जा रहा है। झूलों के ठेकेदार पप्पू का कहना है कि उनका काम दो-तीन दिन में पूरा होने की उम्मीद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img