‘आशिकी’ 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के सारे गीत जबर्दस्त हिट रहे थे। फिल्म की अपार सफलता के बाद राहुल रॉय और अनु अग्रवाल फिल्म के दोनों स्टार्स रातों-रात फेमस हो गए थे। ‘आशिकी’ के दूसरे भाग ‘आशिकी 2’ (2013) में आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर थे। ये रोमांटिक कॉमेडी पहले भाग की तरह, साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी। उस के बाद से ही फैंस को इसके तीसरे भाग का ब्रेसब्री से इंतजार था। ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग ‘आशिकी 3’ में तारा सुतारिया को कास्ट किए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। पिछले कुछ समय से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि फिल्म में तारा सुतारिया, कार्तिक के अपोजिट नजर आ सकती हैं। फ्रेंचाइजी के इस तीसरे पार्ट के लिए कार्तिक आर्यन का नाम काफी पहले अनाउंस हो चुका था। बाकायदा उन्हें, फिल्म के लीड के लिए साइन भी किया चुका है। ‘आशिकी 3’ को अनुराग बसु निर्देशित कर रहे हैं। जब उनसे फिल्म में तारा सुतारिया को कास्ट किए जाने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि फिल्म की फीमेल लीड के लिए अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है। वैसे तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘अपूर्वा’ को लेकर भी खासी चर्चा में है, इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। जानकारों का मानना है कि सिल्वर स्क्रीन पर कार्तिक और तारा की जोड़ी एकदम परफैक्ट साबित होगी। शायद इसी आकलन की वजह से अनुराग बसु ‘आशिकी 3’ के लिए कार्तिक आर्यन के अपोजिट तारा सुतारिया को कास्ट करने के लिए पक्का मन बना चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
Subscribe
Related articles
सिनेवाणी
आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान
छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...
Entertainment
सोना कॉमस्टार की AGM पर संकट: रानी कपूर ने बेटे Sanjay Kapoor की ‘संदिग्ध मौत’ के बाद बैठक स्थगित करने की मांग की
नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
सिनेवाणी
‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू
तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...
सिनेवाणी
‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर
19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...