Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकिठौर में थाने से सटे मकान में लहूलुहान मिली शिक्षिका

किठौर में थाने से सटे मकान में लहूलुहान मिली शिक्षिका

- Advertisement -
  • मेरठ के डाक्टरों ने किया दिल्ली रेफर, जांच में जुटी पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: कस्बे में प्राईवेट स्कूल की शिक्षिका थाने से सटे अपने ही मकान में घायलावस्था में बेहोश पड़ी मिली। सूचना पर पहुंचा शिक्षिका का बेटा व भाई उसे तुरंत मेरठ अस्पताल ले गए जहां से शिक्षिका को दिल्ली रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर लोहे का पाइप मिला है।

किठौर निवासी राजबाला अरोड़ा (55) पत्नी कृष्ण बलदेव थाने के पीछे अपने मकान में एसएम प्लेवे स्कूल चलाती है। जबकि उसके बेटे संचित की मुख्य बाजार में अरोड़ा रेडिमेड गार्मेंट्स है। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे संचित ने दुकान पर कार्यरत नौकर को किसी काम से अपने घर भेजा तो घर में राजबाला को लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी देख उसको पैरों तले की जमीन खिसक गई।

राजबाला का सिर फटा था और शरीर पर चोट के निशान थे। नौकर ने संचित को फोनकर घटना से अवगत कराया। जिस पर संचित दुकान बंद कर मामा धर्मपाल के साथ तुरंत घर पहुंचा और घायल राजबाला को दोनों मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल ले गए। जहां से नाजुक हालत के चलते डाक्टरों ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

बकौल पुलिस पड़ौसियों ने बताया कि 6:45 बजे शिक्षिका दूध लेकर आती दिखी थी। करीब आधा घंटा बाद उसके घर से चीख-पुकार की आवाज भी आई लेकिन रोजे में खानपान के चलते किसी ने भी शिक्षिका के मकान में झांकने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस को घटनास्थल पर काफी तादाद में खून और एक लोहे का पाईप पड़ा मिला है।

23 14

इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह लूट नही है। मकान में सामान स्थिर रखा है। घटना क्यों और किसने की इसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड भी बुलाया गया है। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने को भी लगाई गई हैं। उधर, पुलिस ने राजबाला के मकान को सील कर दिया है खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही दी गई थी।

मकान नहीं बेचने पर बिजली करंट से महिला को मारने का प्रयास

कंकरखेड़ा: मुरलीपुर गुलाब गांव निवासी महिला को पति, देवर, बेटे, पुत्रवधू व एक अन्य युवक ने मकान के विवाद में बिजली के करंट से मारने की कोशिश की थी। महिला ने जान का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

रोहटा रोड स्थित मुरलीपुर गुलाब निवासी गुलशन आरा दो दिन पूर्व थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके नाम पर एक मकान है। जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। मकान बेचने को लेकर उसके परिजन लगातार दवाब दे रहे हैं। महिला मकान नहीं बेचने की जिद पर अड़ी हुई है। महिला का आरोप है कि दो दिन पूर्व वह अपने घर पर कमरे में सो रही थी।

इसी बीच उसका पति आमिर खान, पुत्र फैसल खान, पुत्रवधू शाबिया, देवर रईस अहमद, जमील व शादाब जबरन उसके कमरे में घुस गए थे। जहां हमलावरों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की थी। मकान बेचने का दबाव देने लगे थे। इसी बीच आरोपियों ने महिला को बिजली के तार के झटके देने शुरू कर दिए थे। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े थे। महिला ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। पीड़िता ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जांच के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी घर से फरार चल रहे हैं। थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments