Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर आज होगी टीईटी परीक्षा

  • दो पालियों में एसटीएफ की निगरानी में होगी परीक्षा,32,095 अभ्यर्थी पंजीकृतजनवाणी संवाददाता   |

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आज जनपद के 34 केंद्रों पर आयोजित होगी। गौरतलब है कि इससे पहले टीईटी परीक्षा पेपर लीक होने के चलते निरस्त कर दी गई थी। पिछली बार जैसी परिस्थिति का सामना ना करने पड़े इसलिए इस बार परीक्षा एसटीएफ की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी।

जनपद में परीक्षा के लिए कुल 32,095 परीक्षार्थी पंजीकृत है जो दो पालियों में परीक्षा देंगे। साथ ही परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।

तो वहीं अभ्यर्थियों के लिए रोड़वेज बसों में मुफ्त सुविधा का बंदोबस्त किया गया है।
जनपद में संडे को शिक्षा पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजि कराी जाएगी।

सुबह की पाली 10 बजे से दोपहर 12:30 तक रहेगी। पहली पाली में कुल 18,550 परीक्षार्थी पंजीकृत है जो जपनद में बनाए गए 34 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा देंगे। टीईटी की दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक होगी। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के कुल 13,545 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा 24 केंद्रों पर आयोजित होगी।

डीआईओएस रविदत्त ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में सीटिंग कोरोना गाइडलाइन के अनरुप की गई है। साथ ही परीक्षा वाले दिन सैंटर के आस-पास फोटोस्टेट,इंटरनेट,साइबर कैफे लाइब्रेरी आदि इस तरह के सब प्रतिष्ठान बंद रहेेंगे।

परीक्षा से आधे घंटे पहले केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा। परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल भी गठित किए गए हैं।

ये हैं परीक्षा केंद्र

एसडी इंटर कॉलेज चकराता रोड।

बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज चकराता रोड।

डीएवी पब्लिक स्कूल रसूलपुर बेहट रोड।

एचएव इंटर कॉलेज, मातागढ़ पुराना कलसिया रोड।

जेवी जैन इंटर कॉलेज, मातागढ़ पुराना कलसिया रोड।

महाराज सिंह डिग्री कॉलेज, चकराता रोड।

स्टार पेपर मिल्स् सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाबा लालदास मार्ग।

जेबीएस हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज, रायवाला।

मुन्नालाल डिग्री कॉलेज चिलकाना रोड।

लॉर्ड महावीरा एकेडमी, चिलकाना रोड।

मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, रायवाला।

राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट।

इस्लामिया इंटर कॉलेज, ईदगाह रोड।

एसएएम इंटर कॉलेज, घंटाघर।

जया पब्लिक इंटर कॉलेज, जनकनगर।

आरसी पब्लिक इंटर कॉलेज, हिम्मतनगर।

जेवी जैन डिग्री कॉलेज, प्रद्युमनगर।

महिर्ष दयानंद इंटर कॉलेज, गौरव विहार।

डीएवी पब्लिक स्कूल, सोनिया विहार।

केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गिल कॉलोनी।

गौरी शंकर इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड हसनपुर।

सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली रोड।

बीएचएस इंटर कॉलेज, मिशन कंपाउंड।

एसडी कन्या इंटर कॉलेज, नवीन नगर।

गुरु नानक ब्वायज इंटर कॉलेज, अंबाला रोड।

अमर शहीद मेमोरियल इंटर कॉलेज, मानकमऊ।

अमर शहीद मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज, मानकमऊ।

ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल, अंबाला रोड।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड।

रेनबो स्कूल, निकट सरस्वती मोटर्स दिल्ली रोड।

पाइनवुड पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड।

एल्पाइन पब्लिक स्कूल चिलकाना रोड।

सेंट मैरीज स्कूल, चिलकाना रोड।

ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल, चिलकाना रोड।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img