- पंचायत सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों के आंदोलन को छपरौली विधायक ने दिया समर्थन
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: विकास भवन में ग्राम पंचायत सचिवों व वीडीओ ने डीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और वह भी किसी भी कीमत पर हटने वाले नहीं है। चेतावनी दे रखी है कि जब तक इन दोनों भरष्टाचार व उत्पीड़न करने वाले डीपीआरओ व बाबू का निलंबन नहीं हो जाता धरना व भूख हड़ताल समाप्त
नहीं करेंगे।
सचिवों के धरने को छपरौली विधायक ने भी पहुंचकर समर्थन दिया और उनकी मांग को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने का आश्वासन दिया। वहीं भुख हड़ताल पर बैठे दो सचिवोें की हालत भी बिगड़नी शुरू हो गयी है और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम गयी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1