नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सलमान खान का रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने प्रतिभागियों को लेकर हर दिन चर्चा में बना रहता है। शो का माहौल रोज किसी न किसी वजह से गर्म होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि, विवियन और चाहत के बाद अब कशिश और ईशा बहस करती नजर आई है।
कशिश और ईशा की हुई बहस
कशिश कपूर अब वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में ‘बिग बॉस 18’ के घर में प्रवेश कर चुकी हैं। शो में प्रतियोगियों को दिखाए गए एवी में कशिश अपनी पसंद और नापसंद के बारे में काफी स्पष्ट थीं, वहीं, कशिश पहले दिन ही प्रतियोगी ईशा सिंह के साथ बहस में पड़ती दिखाई देंगी
कशिश ने ईशा को कहा, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?
दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”
विवियन और चाहत की भी हुई जंग
इससे पहले ‘बिग बॉस 18’ के घर में टॉयलेट को लेकर विवियन और चाहत के बीच जंग छिड़ गई है। निर्माताओं द्वारा जारी किए गए प्रोमो वीडियो में विवियन के आरोपों पर आग बबूला चाहत उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए नजर आईं। वहीं, विवियन ने शांत रहने का विकल्प चुनते दिखाई दे रहे थे।