डिज्नी़ॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सिरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में कावेरी दीक्षित के किरदार में अपनी कातिलाना अदाओं से शोभिता धूलिपाला ने र्व्यू्स को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनिल कपूर और आदित्य राय कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस सीरीज में शोभिता धूलिपाला ने अपेक्षाकृत कम स्पेस वाले किरदार में ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। शोभिता धूलिपाला का जन्म आंध्र प्रदेश के तेनाली में एक तेलुगु भाषी परिवार में मर्चेंट नेवी इंजीनियर वेणुगोपाल राव और प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका संथा कामाक्षी के घर हुआ था।
विशाखापट्नम के लिटिल एंजेल स्कूल और विसाखा वैली स्कूल से अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद शोभिता धूलिपाला ने मुंबई के एचआर कालेज आॅफ कामर्स एंड इकोनामिक्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। शोभिता भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं। उन्हें वार्षिक नेवी बाल पिन 2010 में नेवी क्वीन का ताज पहनाया गया।
31 साल की शोभिता धूलिपाला ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ 2013 का खिताब जीतने के बाद उसी साल ‘मिस अर्थ’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म रमन राघव 2.0 (2016) से शोभिता धुलिपाला ने अभिनय की शुरुआत करते हुए ‘शेफ’ (2017) ‘कालाकांडी’ (2018) ‘द बाडी’ (2019) और ‘घोस्ट स्टोरीज’ (2020) जैसी हिंदी फिल्में कीं।
इसके अलावा वह अब तक 2 मलयालम, 2 तमिल 2 तेलुगु और 1 इंग्लिश फिल्म भी कर चुकी हैं। शोभिता धूलिपाला ने अमेजॉन प्राइम वीडियो ड्रामा सीरीज ‘मेड इन हैवन’ (2019) में प्रमुख भूमिका के साथ ओटीटी पर डेब्यूु किया था और ‘द नाइट मैनेजर’ में कावेरी दीक्षित के किरदार ने उन्हें घर घर में लोकप्रिय बना दिया।
शोभिता, पिछले साल आखिरी बार तमिल फिल्म ‘पोनियन सेल्विन’ में नजर आई थीं। अब वह उसके सीक्वल ‘पोनियन सेल्विन 2’ के अलावा हिंदी फिल्म ‘सितारा’ और इंग्लिश फिल्म ‘मंकी मैन’ कर रही हैं। जब से नागार्जुन के एक्टर बेटे नागा चैतन्य और उनकी एक्स बीवी सामंथा के बीच तलाक हुआ है, नागा शोभिता के रिलेशनशिप में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रिलेशन का अंजाम क्या् होगा ?
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1