Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

शहर जाम न हो, इसलिए डटे रहे एसपी ट्रैफिक

  • मॉल रोड, जीरो माइल सहित कई क्षेत्रों में मिली जाम की भयंकर स्थिति, घंटों रेंगते रहे वाहन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार को पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन था। शहर में जाम न लगे। इसलिए एसपी ट्रैफिक ने सोहराब गेट डिंपो पर खुद मोर्चा संभाला और साढ़े पांच घंटे तक यातायात व्यवस्था देखी। इस दौरान शहर में कही जाम तो कही सामान्य स्थिति देखने को मिली। हालांकि मॉल रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिली।

21 9

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित पीईटी परीक्षा में रविवार को 50 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसकी वजह से सोहराब गेट डिपो, रेलवे स्टेशन, भैंसाली बस अड्डा, बेगमब्रिज, मॉल रोड दिल्ली रोड पर जाम न लगे। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों सहित शहर के अधिकांश थानों की पुलिस भी सुबह से सड़कों पर उतर गई थी।

चूंकि अधिकांशत मुरादाबाद, बरेली, बुलंदशहर, हापुड़, गढ़ के रहने वाले परीक्षार्थियों की शहर में एंट्री होनी थी। इस लिहाज से एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सुबह पौने 12 बजे सोहराब गेट डिपो पहुंच गये। सड़कों पर जाम न लग पाये इसलिए उन्होंने खुद ही मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और करीब सवा दो घंटे तक ट्रैफिक मॉनिटरिंग करते दिखाई दिये। सोहराब गेट बस डिपो पर गैर जिलों से आने वाली बसों को सुचारु रूप से डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था को शाम तक बनाये रखा।

20 12

बस डिपो से गढ़ रोड काली नदी तक बसों के आवागमन को सुचारु रूप से चालू कराते हुए यातायात अवरुद्ध नहीं होने दिया। परीक्षा की तीन से पांच वाली शिफ्ट के बाद भी एसपी ट्रैफिक ने सोहराब गेट बस डिपो पर पहुंचकर शाम तक यातायात व्यवस्था पर नजर रखी।

वहीं से शहर के अन्य क्षेत्रों में यातायात अवरुद्ध न हो बराबर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और टीएसआई से संपर्क कर जाम न लगने के निर्देश दिये। हालांकि बेगमब्रिज और जीरो माइल, व बुढ़ाना गेट कोतवाली, खैरनगर ईव्ज चौराहे आदि अंदरुनी क्षेत्रों में सड़कों पर कुछ समय के लिए जाम लगा रहा, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने थोड़े समय बाद ही जाम पर काबू पा लिया।

मॉल रोड पर रहा जाम

कैंट क्षेत्र मॉल रोड पर रविवार को जाम की स्थिति देखने को मिली। जिसके चलते सड़क पर कारों और दुपहिया वाहनों की लंबी कतारे लग गई। लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे। यह स्थिति दोपहर से लेकर शाम सात बजे तक देखने को मिली।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

IND-PAK तनाव पर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की बढ़ी चिंता, बोले-“दुनिया टकराव नहीं झेल सकती”

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली:भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के...
spot_imgspot_img