Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा की कमिश्नर ने

  • मेरठ से गुजर रहा ट्रैक 80 फीसदी हो चुका पूरा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को आयुक्त द्वारा एक समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। डीएफसीसी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि परियोजना के ईस्टर्न कॉरिडोर का मुख्यत: दो भागों, खुर्जा-दादरी सेक्शन तथा खुर्जा-पिलखनी सेक्शन में निर्माण कराया जा रहा है। खुर्जा-दादरी सेक्शन जनपद गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर में निर्माणाधीन है, जो 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। दूसरा खुर्जा-पिलखनी सेक्शन जनपद मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर व गाजियाबाद से गुजर रहा है, जो 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

02 19

सकौती ग्राम में परियोजना में आ रही अवैध दुकानों के स्वामियों द्वारा अधिग्रहण में बाधा उत्पन्न करने की समस्या बतायी गयी, जिसके सम्बन्ध में समुचित कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिये गये। ग्राम खिर्वा नौबाद, तहसील सरधना में कांट्रेक्टर द्वारा पूर्व में गलत बने रोड अंडर ब्रिज के डिस्मैंटलिंग सम्बन्धी प्रकरण में एसडीएम सरधना को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

यह पाया गया कि डीएफसीसी अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों के साथ पर्याप्त समन्वय नहीं किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में प्रत्येक तहसील के लिये एक नोडल अधिकारी/कार्मिक डीएफसीसी द्वारा नामित करने के निर्देश दिये गये, जिसके द्वारा सम्बन्धित एसडीएम से प्रतिदिन सम्पर्क में रहकर कार्यों का अपडेट दिया जायेगा तथा आवश्यक सहयोग के लिये अनुरोध करते हुए ससमय लम्बित कार्यों को निपटाया जायेगा।

परियोजना के अन्तर्गत जिन भूस्वामियों का मुआवजा अभी वितरित किया जाना अवशेष है, उनमें तत्परता से मुआवजा वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सुलतान अशरफ सिद्दीकी, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति), श्याम अवध चैहान, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) गाजियाबाद, संदीप भागिया उपजिलाधिकारी मेरठ,सूरज पटेल उपजिलाधिकारी सरधना, धर्मेन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी एवं यदुवंश वर्मा तहसीलदार गौतमबुद्धनगर, सुश्री विनीता सिंह डीएफओ बुलंदशहर, विमल कुमार अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गौतमबुद्धनगर, शरद कुमार पाल उपजिलाधिकारी ग्रेटर नोएडा एवं जितेन्द्र गौतम तहसीलदार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एवं विवेक कुमार यादव डिप्टी कलेक्टर हापुड़ आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अनिल कालरा, महाप्रबन्धक, डेडिटकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉपोर्रेशन एवं जीपी गोयल डिप्टी सीपीएम, डीएफसीसी द्वारा किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img