Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

मुंबई पुलिस: अमिताभ बच्चन की सुरक्षा करने वाला सिपाही निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को सुरक्षा मुहैया कराने वाले मुंबई पुलिस के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई सेवा नियमों के उल्लंघन को लेकर हुई है। मुंबई पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे को निलंबित करने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

2015 से अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में थे तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन अगस्त 2021 में उन पर आय से ज्यादा सम्पत्ति का मामला सामने आने के बाद, अभिनेता की सुरक्षा से हटा लिया गया था। इसके बाद से वह मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात थे। इसके अलावा शिंदे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताए बिना कम से कम चार बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा की थी। यह सेवा नियमों का उल्लंघन है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेवा नियमों के अनुसार उन्हें विदेश यात्रा के लिए अपने वरिष्ठों से अनुमति लेनी चाहिए थी।

शिंदे की पत्नी के नाम पर सुरक्षा एजेंसी

अधिकारी ने बताया कि शिंदे ने अपनी पत्नी के नाम पर एक सुरक्षा एजेंसी भी खोल रखी है। जो बच्चन परिवार को सुरक्षा मुहैया करा रही थी, लेकिन फीस का लेनदेन उनके बैंक खातों में होता है। जबकि यह उनकी पत्नी के बैंक खातों में होना चाहिए था। अधिकारी के मुताबिक, शिंदे ने कुछ संपत्तियां भी खरीदी थीं। अधिकारी ने बताया कि शिंदे को निलंबित करने के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सावंत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img